
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की प्रतिमा के वायरल होने पर को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास नाराज हैं। उन्होंने कहा कि, ‘प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया पूरी होने से पहले भगवान राम की प्रतिमा की आंखें नहीं खोली जा सकती। जिस प्रतिमा में भगवान राम की आंखें दिखाई दे रही है, वह असली नहीं है। यदि आंखें दिखाई दे रही है, तो यह तस्वीर किसने वायरल की। इसकी जांच होनी चाहिए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भगवान राम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी नहीं है। कहा जा रहा है कि इसी मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया है। सत्येंद्र दास ने कहा कि यदि ऐसा है तो इसकी जांच होनी चाहिए।









