26 जनवरी को गांवो में संविधान बैठक करेगी सपा, अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में लगी हुई है. बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी टीम के साथ बैठक करके आगे की चुनावी प्लानिंग पर काम कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पूर्व विधायकों, सांसदों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारियों को धार देने का काम कर रहे है.

बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी का पूरा संगठन गांव स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा। सभी लोग 26 जनवरी को बैठकर संविधान पर चर्चा करेंगे और जिनके त्याग-बलिदान के फलस्वरूप देश को आजादी मिली उनका स्मरण करेंगे.

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में अखिलेश यादव ने शनिवार को पूर्व विधायकों, सांसदों, प्रत्याशियों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों को मिलकर जिन समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे गए हैं या छूट गए हैं उनको पुनः मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करेंगे।अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जिनके वोटर लिस्ट में नाम थे और उन्होंने वोट भी दिया था। उनमें से बड़ी संख्या में 2022 के विधानसभा चुनाव में नाम गायब मिले थे.

Related Articles

Back to top button