बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया एलान !

: राष्ट्रपति भवन ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी एंव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है. कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा.

Desk : राष्ट्रपति भवन ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी एंव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है. कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा. ऐसे में कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी रहे. और कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री भी रहे है. ऐसे में मोदी सरकार के द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती से एक दिन पहले यह घोषणा की गई है.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मोदी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है. ऐसे में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा. भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया है. मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का एलान किया है. बिहार के पूर्व सीएम थे जननायक कर्पूरी ठाकुर.

कर्पूरी ठाकुर को जब से मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई है. तब से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में कल कर्पूरी ठाकुर का 100वां जन्म जयंती समारोह को आयोजन है. और कल विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगे.

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा”।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टकर लिखा है कि “बिहार की भूमि के वीर सपूत जननायक कर्पूरी ठाकुर ने देश की स्वतंत्रता से लेकर स्वतंत्रता के बाद तक, एक सर्वसमावेशी शासन-व्यवस्था बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया। वे जीवनपर्यन्त पिछड़ों, दलितों, गरीबों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित रहे। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय उनके अथक संघर्षों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस निर्णय से युवा पीढ़ी कर्पूरी बाबू के विशाल योगदान को जान पाएगी।”

Related Articles

Back to top button