
बिहार : पूरा देश जहां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। बुधवार को शुरू हुई राजनीतिक सरगर्मी अब और भी तेज हो गई है। लालू यादव और नितीश कुमार में फिर से तकरार हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से मनमुटाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाने की खबरे सामने आ रही है, जिसको लेकर जोड़ तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है.
#WATCH पटना (बिहार):बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे।” https://t.co/JJgPkhUvJf pic.twitter.com/6ny03zl0d9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
नीतीश के पाला बदलने को लेकर बीजेपी के राजयसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा।..मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकता अनुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.









