
Desk : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan ) और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें आप देख सकते है कि बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के बेटे अरहान खान किसके साथ घुमते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में अरहान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon ) और बिजनेसमैन अनिल थडानी (Anil Thadani) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ वायरल वीडियो में टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टेंट बॉलीवुड (Instantbollywood) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें अरहान खान और राशा थडानी मुंबई के बांद्रा में एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे है. इसके पहले अरहान अपने पापा की शादी में (अरबाज खान और शूरा खान) परफॉर्म करते हुए काफी तेजी से वीडियो वायरल हुआ था. जिस वीडियो में अरहान गिटार बजाते हुए दिख रहे थे.
ऐसे में अरबाज खान और शूरा खान की इंटिमेट शादी में जब अरहान और राशा एक साथ पोज दिया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर लीं. लेकिन इस बार दोनों शेयर किए गए वीडियो में मुंबई के बांद्रा में एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहे है. वीड़ियो में दोनों की दोस्ती काफी खास नजर आ रही है. उन्होनें एक साथ कार में बैठने के बाद दोनों काफी मुस्कुराते हुए नजर आए. जहां राशा लोगों को देखकर शर्मा रही थी वहीं अरहान काफी खुश नजर आ रहे है.









