8 जिलों में होंगे कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट, CM Yogi बोले- किसानों को मिलेगा पराली का अतिरिक्त दाम

बायोगैस प्लांट से प्रदूषण कम होगा। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा। जिसे आने वालों दिनों इसकी संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में स्थित अपने सरकारी निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की है। मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने बरेली में कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट के उद्घाटन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अपने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जनपद बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए प्लांट का लोकार्पण होने जा रहा है और राज्य के 8 अन्य जिलों में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए संयंत्र का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस दौरान वहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बढ़ते हुए सीएम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होने के साथ पराली से होने वाले धुएं में भी कमी आएगी। बायोगैस प्लांट से प्रदूषण कम होगा। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा। जिसे आने वालों दिनों इसकी संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बदायूं के दातागंज के सैजनी में स्थित एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि यहाँ पर एथेनॉल प्लांट काफी दिन पहले से शुरू हो गया था। वहां पर किसानों से धान की फसल का अवशेष (पराली) खरीदा जा रहा है, जबकि इससे पहले किसान उस अवशेष को जला दिया करते थे। अब इससे उनकी आमदनी दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से भी निजात मिली है।

Related Articles

Back to top button