
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब मात्र दो-ढाई महीने बचे हैं। एक तरफ जहाँ इस चुनाव में बीजेपी जीतने के लिए ऐंडी से लेकर चोटी तक का दम लगा रही है। वहीँ, दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों द्वारा सबसे बड़े गठबंधन I.N.D.I.A. की नजर हर हाल में मोदी को जीतने से रोकने पर है। मगर लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A. दम तोड़ते नजर आ रही है। शनिवार को I.N.D.I.A. गठबंधन से जुड़े दिग्गज नेता नीतीश कुमार के यू-टर्न ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
नीतीश के INDIA में यू टर्न के पीछे यह है कारण
सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपना इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में सियासी जानकारों के अनुसार अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि वह रविवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। दरअसल, नीतीश INDIA गठबंधन में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। साथ ही उनको लगता है कि INDIA में उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं है। माना ये भी जा रहा है कि गठबंधन का गठन करके वो खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने में असफल रहे।
BJP ने बिहार में बुलाई बैठक
इस बीच BJP ने शनिवार को पटना ऑफिस में 4 बजे अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है। बीजेपी की ओप से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े मौजूद रहेंगे। और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा कर सकती है। इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि, “बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।”
लालू को लगा सदमा !
वहीं नीतीश के पाला बदलने की खबरों के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सदमे में हैं। इतना ही नहीं नीतीश के पलटी मारने की खबर सुनते ही लालू ने उनको करीब 5 बार फोन किया मगर उन्होंने लालू का फोन नहीं उठाया। जिससे नीतीश ने साफ संदेश दे दिया है कि, वो बीजेपी के साथ जाने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि नीतीश के इस पलटी से RJD खुद को कैसे बचाती है।








