
Desk : बिहार की सियासत मे आज कई दिनों से उठापटक देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया है. और सूत्रों के मुताबिक जहां नीतीश कुमार 28 जनवरी का आज ही नई सरकार का शपथग्रहण होगा. वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है, जनता इसका करारा जवाब देगी, कोई आप पर विश्वास न करे, किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती.’
ऐसे में नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, और इनका आज ही नई सरकार का शपथग्रहण होगा, नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्र इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार बोले कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है, हमने पार्टी के लोगों की बात मानी है. आगे नीतीश ने कहा है कि सरकार को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया और हमारी पार्टी की राय के बाद इस्तीफा दिया. अब नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब नए गठबंधन में सरकार बनाएंगे.









