शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए। आर्यन खान की रिहाई की कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उन्हें जेल से रिहाई दे दी गई है। जिसके बाद आर्यन अपने पिता शाहरुख खान की गाड़ी में बैठकर अपने घर मन्नत के लिए रवाना हुए और करीब आधे घंटे की ड्राईव के बाद अपने घर मन्नत पंहुचे।
वैसे आर्यन खान की जमानत कल ही होने वाली थी लेकिन कल देरी हो जाने की वजह से जमानत पेटी नहीं खोली गई। आपको बता दे कि कोर्ट ने भले ही आर्यन को जमानत दे दी है लेकिन साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं, आर्यन खान को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करना होगा, साथ ही आर्यन खान इस केस से जुड़े दूसरे आरोपी से भी नहीं मिल सकते है।
इसके साथ ही आर्यन खान एनडीपीएस के जज की परमिशन के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते है। आर्यन खान को हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एनसीबी के मुंबई ऑफिस में उपस्थित होना होगा। वहीं आर्यन कि रिहाई के बाद मन्नत में खुशी का महौल है।