
दिल्ली- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुश्किलों से घिरते हुए दिखाई दे रहे है.लैंड स्कैम से जुड़े मामलों में ED के शिकंजे में वो घिरते हुए दिखाई दे रहे है. दिल्ली में ED की टीम सोमवार को हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी. लेकिन हेमंत सोरेन ED की टीम से नहीं मिले.जिसके बाद ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोरेने के आवास पर मौजूद उनकी BMW कार को ज़ब्त कर लिया और उसे ED के हेडक्वार्टर ले गई.
अचानक दिल्ली के लिए हुए थे रवाना
दरअसल, हेमंत सोरेन 27 जनवरी को अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. तब कहा गया था कि वो कुछ राजनीतिक
मुलाकात के लिए दिल्ली आए थे.इससे पहले ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजा था और 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा था.
इसी बीच हेमंत सोरेन के ED वाले मामले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर जमकर निशाना साधा.निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस के साथ ही सहयोगी विधायकों को बैग के साथ रांची में बुलाया था. और ED की पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची में आए थे.
फिलहाल ED की जांच एजेंसियों का हेमंत सोरेन से संपर्क नहीं हो पा रहा है.