Jharkhand Politics: सियासी संकट के बीच चंपई सोरेन के CM बनने का रास्ता साफ

इससे पहले गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया है.

झारखंड- सियासी संकट के बीच चंपई सोरेन के CM बनने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन आज सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. उससे और पहले चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर अपने पास 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया था.राज्यपाल के बुलावे पर चपंई सोरेन और विधायक आलमगिर आलम राजभवन पहुँचे थे.

इसके अलावा ये भी बता दें कि हेमंत सोरेन से ईडी की टीम ने 8 घंटे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी के पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हेमंत सोरेन गुरुवार रात रांची की होटवार जेल में रहे. आज दिन में उन्हें फिर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ ईडी की टीम हेमंत की 10 दिन की रिमांड मांग रही है.देखना वाली बात ये है कि हेमंत सोरेन के मामले में कोर्ट क्या फैसला देती है.

Related Articles

Back to top button