
लखनऊ- यूपी विधानसभा में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट पेश कर रही है. इस बजट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार हर बार ये दावा करती है सबसे बड़ा बजट आ रहा है. बजट काम का आना चाहिए नाम का नहीं…
लखनऊ – नेता विपक्ष अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 5, 2024
➡बजट नाम का नहीं काम का आना चाहिए- अखिलेश
➡BJP हर बार कहती है सबसे बड़ा बजट लाए हैं- अखिलेश
➡हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी होगी- अखिलेश
➡युवाओं के लिए रोजगार का ध्यान रखा जाएगा- अखिलेश.#Lucknow | @yadavakhilesh |… pic.twitter.com/ePeg1SEOBQ
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के जो लोग ये दावा करते हैं कि ये सबसे बड़ा बजट है.तो बजट काम का भी होना चाहिए. इस बजट में किसानों और नौजवानों के रोजगार के लिए साथ ही साथ यूपी जनता के सुरक्षा के बारे में सोचकर आएगा.
90 प्रतिशत आबादी जो हैं उसको क्या मिलने जा रहा है. अभी तक दिल्ली और यूपी के जो बजट बनते है. वो 10 प्रतिशत आबादी के बारे में सोचकर ही होते हैं.









