ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के दौरान बजेगा 11 किलो का घंटा, तल गृह में घंटा लगाने की तैयारी शुरू !

वाराणसी। ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट सामने आने के बाद व्यास जी के तहखाने में जिला जज के आदेश पर 31 जनवरी से पूजा शुरू हो गया है। ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजन के बाद से ही लाखो की संख्या में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु ज्ञानवापी के तहखाने जिसे अब तलगृह के नाम से जाना जा रहा है, वहां झांकी दर्शन कर रहे है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नंदी के सामने से बैरिकेटिंग हटाकर तल गृह के लिए बनाए गए रास्ते से होकर प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन कर रहे है। वही अब ज्ञानवापी के तलगृह में घंटा लगाने की तैयारी की जा रही है।

ज्ञानवापी के तलगृह में घंटा लगाने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को वाराणसी के व्यापारी ने प्रार्थना पत्र देकर 11 किलो का घंटे के साथ घड़ियाल और आरती स्टैंड देने के लिए स्वीकारोक्ति किया गया। वही अपर मजिस्ट्रेट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में ज्ञानवापी के तलगृह में घंटे को लगाने और पूजा और आरती के दौरान घड़ियाल और आरती स्टैंड पर प्रयोग किए जाने के लिए सामग्रियों को विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। ज्ञानवापी के तलगृह में 11 किलो का घंटा , घड़ियाल और आरती स्टैंड दान देने वाले व्यापारी संचय कुमार रस्तोगी ने प्रार्थना पत्र स्वीकार किए जाने के बाद हर्ष व्यक्त किया।

गौरतलब है, कि 1993 के बाद वाराणसी के जिला जज के आदेश पर व्यास जी के तहखाने में पूजन शुरू किया गया है। ऐसे में जहां एक तरफ पूजन से मुस्लिम पक्ष के लोग मायूस है और मुस्लिम पक्षकार जिला जज और हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूजन को रोकने की मांग कर रहे है, तो वही दूसरी ओर हिंदू पक्ष इसे कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बड़ी संख्या में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच व्यास जी के तहखाने में हो रहे विग्रहों का झांकी दर्शन कर रहा है। हिंदू पक्ष के लोग ज्ञानवापी के तलगृह में जाकर दर्शन की इच्छा जा रहे है, लेकिन जिला प्रशासन फिलहाल श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन ज्ञानवापी परिसर की बाहर से ही करवा रहा है।

Related Articles

Back to top button