2 बार इधर-उधर हो गए, अब इधर ही रहेंगे…पीएम मोदी और नड्डा से मिलने के बाद बोले नीतीश

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और नड्डा से मिलने के बाद कहा, "हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद कहा, “हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई। हम लोग जो पहले भी साथ में थे, बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे।”

बता दें कि बीते बुधवार को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात पीएम आवास पर हुई। पीएम से मिलने के बाद नीतीश कुमार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात की।

पत्रकारों द्वारा सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने अपने बिहारी लहजे में कहा कि ई सब कौनो पुछे के चीज है। ऊ सब तो सबका पहिले से ही पता है। 

Related Articles

Back to top button