Varanasi News: पीएम मोदी के जाति को लेकर राहुल गांधी के बयान से भड़की बीजेपी, फूंका राहुल गांधी का पुतला

उन्होंने कहा, वर्ष 2000 में गुजरात सरकार ने उस जाति को ओबीसी में शामिल कर लिया। ऐसे में प्रधानमंत्री जन्म से ओबीसी नही बल्कि कागज से ओबीसी है।

Varanasi News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर निकले राहुल गांधी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र के जाति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म से ओबीसी न होने वाले बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में वाराणसी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान बीजेपी ओबीसी मोर्चा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग किया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्म से ओबीसी जाति का न होने का किया दावा

राहुल गांधी ने ओडिशा में अपने भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जो सामान्य जाति से था। वर्ष 2000 में गुजरात सरकार ने उस जाति को ओबीसी में शामिल कर लिया। ऐसे में प्रधानमंत्री जन्म से ओबीसी नही बल्कि कागज से ओबीसी है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने तो उन्होंने अपनी जाति को ओबीसी में बदल लिया।

राहुल गांधी के आरोप से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, राहुल गांधी का फूंका पुतला

राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कागजी ओबीसी करार दिए जाने से बीजेपी में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी पहले पीएम पर बयान देते है और फिर कोर्ट में जाकर माफी मांगते है। राहुल गांधी जिस तरह बिना किसी साक्ष्य का बयानबाजी कर थे है, उन्हे जनता माफ नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button