राज्यसभा के लिए Sonia Gandhi कल करेंगी नामांकन, राजस्थान या हिमाचल से दाखिल करेंगी नामांकन !

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी साथ होंगे. राहु

Desk : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी साथ होंगे. राहुल गांधी यात्रा से एक दिन का ब्रेक लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली आ रहे हैं.

बता दें कि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कल 14 फरवरी को सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी, उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रहेंगे. वह किस राज्य से चुनाव लड़ेंगी, इस पर अंतिम फैसला आज रात तक हो जाएगा.

ऐसे में सोनिया गांधी से पहले ये ऑफर प्रियंका गांधी को दिया गया था. लेकिन प्रियंका गांधी इनकार कर दिया था. हालांकि सोनिया गांधी मौजूदा समय में यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद हैं. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जहां सोनिया गांधी राजस्थान या फिर हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं. तो वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बार 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button