
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे से पहले मंगलवार की शाम बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में पीएम मोदी के द्वारा लोकार्पित होने वाले करिखयांव में बने बनास काशी संकुल पहुंचे। जहां उन्होंने तीस एकड़ जमीन पर लगभग 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के पश्चात सीएम वाराणसी के सर्किट हाउस वाराणसी के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। वही सीएम ने पीएम मोदी के दौरे और वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया
पीडब्ल्यूडी के कार्यों से नाराज हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दी हिदायत

वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीडब्ल्यूडी के कार्यों को लेकर सीएम बेहद नाराज हुए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों में हो रही देरी के लिए एनओसी के समय ही टेन्डर प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्य देखने हेतु निर्देशित किया, ताकि सड़क व नाली मानक के अनुसार बने। वही सीएम ने पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुधारणीकरण के कार्य में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन सभी 06 सड़को के कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे आम जनमानस को सुगम यातायात में कोई परेशानी न होने पाए।
पंचकोसी मार्ग पर धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे से मुक्त करवाने का आदेश, सामूहिक विवाह में गड़बड़ी होने पर कारवाई का दिया निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यानाकृष्ट कराये जाने पर परियोजनाओं के निर्माण में अधिग्रहित होने वाले भवनों एवं जमीनों का समुचित मुआवजा संबंधित पक्ष को दिए जाने पर विशेष जोर दिया। वही पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर बनी धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे को हटाते हुए इसको साधु-संतों तक ही सीमित रखा जाये, इसका फायदा पेशेवर लोग न लेने पाए। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना में मिल रही शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया। सीएम ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय को उच्चीकृत किए जाने हेतु धनराशि और अवमुक्त होने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताते हुए भवन खंड के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने तथा कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का निर्देश दिया।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों ने सीएम के सामने रखी रूप रेखा

समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियों से अवगत कराया गया। वही पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान रोड डायवर्जन, सभी प्रस्तावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्राफिक के उचित प्रबंध के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने पूरी जिम्मेदारी से इसको पूरा कराए जाने हेतु निर्देशित किया।









