काशी की बेटियों ने 9 घंटे में 22 हजार चावल के दानों से बनाई प्रभु श्री राम की अद्भुत पेंटिंग, रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

वाराणसी। 22 जनवरी को जहां एक तरफ पूरा देश प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति में डूबा हुआ था, तब काशी की बेटियां अपनी कला से प्रभु श्री राम की आराधना में जुटी थी। प्राण प्रतिष्ठा पर काशी की बेटियों ने 9 घंटे की कड़ी मेहनत से 22022 रंग बिरंगे चावल से प्रभु श्री राम की अद्भुत पेंटिंग तैयार किया। इस पेंटिंग को इंडिया ग्रेटेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। इंडिया ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बुक में काशी की पूनम राय और प्रिया सिंह का नाम दर्ज किया गया है। दोनो कलाकारों ने संयुक्त रूप से चावल के दाने को 30″ × 36″ के कैनवास पर प्रभु श्री राम की तस्वीर स्थापित करते हुए, इंडिया ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

काशी की कला को बेटियों ने दी पहचान, संस्कृति और धरोहर को संवारने का किया काम

प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था को अपनी कला से व्यक्त करने वाली पूनम राय और प्रिया सिंह का नाम इंडिया ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज होने से काफी सराहना हो रही है। पेंटिंग को बनाने के पीछे कलाकार बेटियों ने बताया कि प्रभु श्री राम के प्रति पूरा देश विभिन्न तरीकों से अपनी आस्था को प्रकट कर रहा है। ऐसे में उन्होंने 22 जनवरी को अपनी कला से कुछ अलग करने और अपनी भारतीय संस्कृति और धरोहर को ध्यान में रखते हुए चावल से पेंटिंग को तैयार किया। इस पेंटिंग को इंडिया ग्रेटेस्ट अवार्ड एसएस नावाजते हुए रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button