ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने किया चुनाव सेल का निरीक्षण, लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस सख्त

उन्होंने कहा कि, "योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब UP पुलिस भी अपना काम कर रही है। UP में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी है।"

डिजिटल डेस्क: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में भी हलचल तेज होता दिख रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज लेने के बाद अमिताभ यश अब सक्रिय नजर आ रहे हैं। शुक्रवार यानी 16 फरवरी को अमिताभ ने DGP मुख्यालय में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव सेल का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने सेल में तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर वहां तैनात टीम को आवश्यक निर्देश दिया है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब UP पुलिस भी अपना काम कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में बड़े अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। यूपी में जब तक अपराधियों को नेस्तनाबूद नही कर दिया जाएगा तब तक UP पुलिस का अभियान उनके खिलाफ जारी रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, “इससे पहले कई बड़े ऑपरेशन किए गए जिसमे बड़े और संगठित अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है। वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज परीक्षा को लेकर जो एक मैसेज वायरल हुआ है। वो फेक है परीक्षा अपने तय तिथि और समय पर होगी। इस संबंध में पुलिस को अभी आवश्यक निर्देश दिए गए है। पुलिस और अन्य सभी विभागों के द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।”

ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश का कहना है कि, “लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से यूपी पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस और प्रशासन का एक ही लक्ष्य है और वो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने का। ऐसे में इसी को मद्देनजर रखते हुए एसटीएफ के तरफ से भी लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। UP पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है कानून व्यवस्था। जिसे हर हाल में मिनटेन रखना हमारी चुनौती है।”

Related Articles

Back to top button