अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, कल होगी चर्चा

इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, अन्य प्रदेशों में आप लोग देख रहे हैं, झूठे केस में फंसाकर सरकार गिरा दिया जा रहा हैं।

विधायकों के खरीद-फरोख्त के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इसपर शनिवार को चर्चा होगी।

इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, अन्य प्रदेशों में आप लोग देख रहे हैं, झूठे केस में फंसाकर सरकार गिरा दिया जा रहा हैं। पार्टियां तोड़ी जा रही हैं।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनका मकसद शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तार करना है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को पहले ही गिरफ्तार किया कर रखा है। अब उनका मकसद सरकार गिराना है।

यह शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है. यह झूठे केस करके सिर्फ सरकार गिरा रहे हैं. दिल्ली में यह पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं.  लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा.  यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है.

Related Articles

Back to top button