
डिजिटल डेस्क: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार यानी 17 फरवरी को राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आये यात्रियों के पास से एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने तीन अलग मामलों में लगभग 1.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 1.12 करोड़ रुपए बताई जा रही है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सोना यात्रियों के जांच में बरामद हुआ है। कस्टम विभाग बहार से आये यात्रियों की जांच कर रहा था। इस बीच 16 और 17 फरवरी को दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास से उनको 1.12 करोड़ रुपये की कीमत का 1.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।
जांच में अधिकारियों द्वारा यात्रियों के पास से विमान की यात्री सीट, औजारों, नालीदार चादर और यात्री द्वारा पहने गए कपड़ों से भी सोने का पता लगाया गया और बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है मगर अब तक ज्यादा कुछ खुलासा नहीं हुआ है।









