
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड में शादियों का दौर फिर से शुरु हो गया है.शादियों वाली लिस्ट में कई सितारों का नाम हाईलाइट हो रहा है. पर अभी सबसे ज्यादा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सबसे ज्यादा लिया जा रहा है.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले है.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 21 फरवरी को ये फेमस बॉलीवुड कपल शादी करने वाला है.जिसमें परिवार वालों के अलावा सिर्फ कुछ ही करीबी दोस्त शामिल होने वाले है. दोनों लोग अपने परिवार के साथ गोवा में पहुंच चुके है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें कपल अपने परिवार वालों के साथ गोवा जाने की तैयारी में दिखाई दिए.
शादी होगी इको फ्रेंडली
जानकारी के अनुसार, रकुल प्रीत और जैकी गोवा में समंदर के बीच में सात फेरे लेते हुए दिखाई देंगे.जिस तरह से शादी की रस्में होगी वो सभी इको फ्रेंडली तरीके से होगी.दोनों की शादी में कोई भी शोरशराबा नहीं होगा और शादी में आने वाले लोगों के लिए फोन की नो एंट्री रहेगी.यानी की शादी में फोन के यूज करने की इजाजत भी नहीं होगी.









