UP Police में Sunny Leone ने किया आवेदन? सच जान लोगो का चकराया सर, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

17 जनवरी यानी शनिवार को यूपी में हो रहे पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान एक प्रवेश पत्र मिला जिसमें सनी लियोनी का नाम और फोटो था।

डिजिटल डेस्क: अपनी ग्लैमरस अंदाज के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस Sunny Leone अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मगर इस बार उनके हेडलाइन्स में आने की वजह कुछ और है। 17 जनवरी यानी शनिवार को यूपी में हो रहे पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान एक प्रवेश पत्र मिला जिसमें फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम और फोटो था। अब यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का जबरदस्त विषय बन गया है। वहीं, इस प्रवेश पत्र को लेकर जहां अधिकारी परेशान रहे तो दूसरी तरफ इस एडमिट कार्ड को देखने के बाद हर तरफ ऐसी चर्चा हो रही है कि क्या एक्टिंग छोड़ अब यूपी पुलिस में भर्ती होंगी सनी लियोन? क्या सच में यह प्रवेश पत्र बॉलीवुड एक्ट्रेस का है या फिर इसके पीछे कोई और राज छुपा है। तो चलिए जानते हैं इस पूरे खबर की सच्चाई।

आखिर क्या है सच?

दरअसल, यह पूरा मामला कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बे इलाके स्थित सोनेश्री बालिका महाविद्यालय का है। जहाँ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस को एक ऐसा प्रवेश पत्र मिला जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी का नाम और तस्वीर दिखाई दे रहा था। प्रवेश पत्र पर सनी लियोनी की तस्वीर होने के चलते किसी ने उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आग की तरफ फ़ैल गया। इस दौरान पुलिस और वहां मौजूद हर आदमी हैरान था। बाद में जब पुलिस ने प्रवेश पत्र में लिखे नंबर पर फोन से जानकारी ली तब सचाई का पता चला। प्रवेश पत्र में जो नंबर था वो एक छात्र अंकित का था। उसने फ़ोन पर  बताया की उसने जन सेवा केंद्र से यह फॉर्म भरवाया था। फोटो कैसे बदल गई इसकी जानकारी उसको बिलकुल नही है। फोटो बदलने के चलते ही वह परीक्षा भी नहीं दे पाया। कॉलेज प्रशासन के अनुसार उस प्रवेश पत्र पर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आया।

एडमिट कार्ड का पूरा डिटेल

जिस महाविद्यालय में यह सब हो रहा था उसका नाम सोन श्री स्मारक बालिका महाविद्यालय मंडी बाजार तिर्वा कन्नौज है। प्रवेश पत्र में एग्जामिनेशन सेंटर का नाम भी यही लिखा हुआ था। वहीं, पिता का नाम JORJGI और माता का नाम DARMI लिखा गया था। पिन कोड में 210423 और आधार नंबर 351334673887 दिखाया गया। जेंडर के जगह मेल भरा और परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर 12258574 बताय गया था। एग्जाम कोड 51010 है।’ बता दें कि प्रवेश पत्र में पता मुम्बई का का था। मगर रजिस्ट्रेशन के दौरान जो पता दर्ज था वो गृह जनपद कन्नौज अंकित का था।

पुलिस भर्ती आयोग की सिस्टम में दिक्कत के चलते हुई गलती

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक ने अपना आवेदन सही नाम और फोटो के साथ भरा था। ऐसे में किसी तकनीकी दिक्कत के चलते ऐसा हुआ है। युवक के तहत रजिस्ट्रेशन के समय सारी सूचनाएं व फोटो सही थीं। ऐसे में उसके फोटो के बजाए किसी और की फोटो लगने से साबित होता है कि पुलिस भर्ती आयोग की तरफ से सिस्टम दुरुस्त नहीं था। फिलहाल पुलिस आवेदन करने वाले युवक से अभी भी पूछताछ कर रही है। 

Related Articles

Back to top button