‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का बॉक्स ऑफिस पर धूम, 100 के करोड़ के क्लब में शामिल

फिल्म ने 11वें दिन 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की। कमाई में 10वें के मुकाबले 11वें दिन गिरावट देखने को मिली है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अभी तक 60 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। यह फिल्म रोबोट और इंसान के बीच कहानी पर आधारित है। स्टोरी में कुछ खास दम नहीं है। लेकिन बजट को देखें तो फिल्म ने अच्छी बिजने से की है।

इससे पहले आई शाहिद कपूर की फिल्मे- पद्मावत-585 करोड़, कबीर सिंह- 377 करोड़, आर राजकुमार-100 करोड़ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 101 करोड़ रुपए की कमाई की है।

11 दिनों में इतनी कमाई

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म के रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म ने 11वें दिन 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की। कमाई में 10वें के मुकाबले 11वें दिन गिरावट देखने को मिली है। 10वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 60 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

Related Articles

Back to top button