मेयर चुनाव पर फैसले के बाद CM केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा- ‘बीजेपी की पकड़ी गई चोरी’

मंगलवार यानी 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया है।

डिजिटल डेस्क: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। CJI के बेंच वाली पीठ ने रिटर्निंग ऑफिसर के नतीजे को खारिज करते हुए AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया है। साथ ही अदालत के तरफ से रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। ऐसे में मंगलवार यानी 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया है। इस बीच आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर BJP पर आरोपों के साथ खूब निशाना साधा है।

CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, “माननीय सुप्रीम कोर्ट के तरफ से आज चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। हम सबने देखा कि कैसे चंडीगढ़ के चुनाव में पूरे 20 वोट INDIA गठबंधन को दिए गए थे और मात्र 16 वोट बीजेपी के पक्ष में पड़े थे। जिसमें 20 में से INDIA गठबंधन के आठ वोट अमान्य घोषित किया गया और हमारे उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हारा हुआ घोषित कर के साथ BJP को जानबूझकर जीता दिया गया था।

भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है: अरविंद केजरीवाल

CM केजरीवाल ने कहा कि, “जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया तब कोर्ट ने जल्द सुनवाई करते हुए खुद पूरा प्रोसेस देखा। उन्होंने मंगलवार को बैलेट पेपर अपने पास मंगवाकर स्वतः संज्ञान लेते हुए रिजल्ट घोषित किया है। भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए  हम उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। BJP द्वारा देश के अंदर जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सभी संस्थान कुचले जा रहे हैं, ऐसे समय में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जनतंत्र के लिए बहुत मायने रखता है।

ये सिर्फ हमारी नहीं, INDIA गठबंधन की भी जीत है: केजरीवाल

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, “INDIA अलायन्स के लिए यह पहली और बड़ी जीत है। यह जीत बहुत मायने रखता है। एक तरह से मानों जैसे हम इस जीत को उन लोगों से छीनकर लाए हैं। पूरे देश ने देखा कि किस तरह से बीजेपी ने ये चुनाव चोरी किया। मगर हमने हार नहीं मानी, हम लड़ते रहे और आखिर में जीत हमारी ही हुई। ये जीत बड़ा संकेत देती है देश को, जो लोग कहते हैं भाजपा को नहीं हराया जा सकता है। उनको इसे देख कर समझना चाहिए बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है। मै इसके लिए INDIA गठबंधन के लोगों को बधाई देता हूं। ये जीत चंडीगढ़ के लोगों की जीत है।  

चुनाव में BJP कैसे गड़बड़ी करती है अक्सर सुनते थे मगर आज देख भी लिया: CM केजरीवाल  

उन्होंने आगे कहा कि, “इस चुनाव में कुल 36 वोट थे। जिसमें से 8 वोट इन बीजेपी वालों ने चोरी कर लिए। यानी की 25 प्रतिशत वोट चोरी किया। अभी कुछ दिन के बाद पूरे देश में एक बड़ा चुनाव होने वाला है। उसमें तो पूरे 90 करोड़ वोट हैं। अगर ये बीजेपी वाले 36 में से 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं, तो 90 करोड़ वोट में से ये कितने वोट चुराएंगे, यह सोचकर भी रूह कांप उठती है। हम अक्सर सुनते थे कि भारतीय जनता पार्टी वाले चुनाव में गड़बड़ी करते हैं, बदमाशी करके वोटों की चोरी करते हैं, मगर चंडीगढ़ में चुनाव के वक्त ये लोग सीसीटीवी कमरे के चलते पकड़े गए।

‘अगर जनतंत्र नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा’

ऐसे में अब पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बचेगा तो देश में कुछ भी नहीं बचेगा। जितने विश्वास के साथ आज BJP ये कह रही है कि 370 सीटें आएंगी। एक तरह से देश के लोगों को ये चैलेंज कर रहे हैं कि तुम्हारे वोट की जरूरत हमें नहीं है, हमारी तो 370 सीट आ रही हैं। आखिर उन्हें 370 सीट का  इतना विश्वास कहां से आ रहा है, इन लोगों ने कुछ तो गड़बड़ कर रखी है। अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां साफ साफ ये कहने लग जाए कि, हमें वोट की जरूरत नहीं, वोट की जरूरत नहीं…. तो उस देश में जनतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा। इसलिए सिर्फ हमे नहीं बल्कि पूरे देश को मिलकर इस जनतंत्र को बचाना पड़ेगा। साफ है कि बीजेपी के लोग चुनाव जीतते नहीं है, चुनाव चोरी करते हैं।

विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस पूरे मामले पर विपक्षी पार्टियों ने भी अब अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। सभी विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने तो PM मोदी पर ही आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है।’

Related Articles

Back to top button