ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को एनसीबी की ओर से समन जारी किया गया है। इसी के साथ उन्हें गुरुवार को दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक्ट्रेस से एनसीबी के दफ्तर में तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की गई। अनन्या से सवाल-जवाब के दौरान एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े वहां मौजूद थे। अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन की दोस्त रही हैं।
अनन्या से शुक्रवार सुबह 11 बजे एक बार फिर से पूछताछ होनी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर एनसीबी ने गुरुवार को छापा मारा। यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुई। एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रैस की चैट लगी है। इस चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही है। चैट के आधार पर ही अन्य लोगों की भी रिमांड मांगी गई है। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या उभरती हुई ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे ही हैं।
वहीं गुरुवार को शाहरुख के घर मन्नत पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पहुंची। जांच टीम ने बताया कि वह शाहरुख के घर कुछ दस्तावेज लेने के लिए गई हुई थी। गुरुवार की सुबह शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन से जेल में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तकरीबन 15-20 मिनट बातचीत भी हुई थी। इसके बाद शाहरुख जेल से बाहर आ गए थे।