
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.मौसम के तेवर में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी हुई.ठंडी-ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया है.मौसम विभाग के अनुसार,आज भी बारिश होने की संभावना है.लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा समेत प्रदेश के कई जनपदों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
22 फरवरी को भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड ओलावृष्टि की भी संभावना है.बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों के भी4 दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया गया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा और क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में बदलाव आएगा.









