
Desk : स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां आज 22 फरवरी को नई पार्टी का एलान किया है. जिसका नाम ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है. वहीं पार्टी का एलान करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, एक बार फिर अपने उसी तेवर में नजर आते दिखें. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार को लेकर बड़ा भड़काऊ भाषण दिया है.
दिल्ली- स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाई
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 22, 2024
➡राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष बने स्वामी प्रसाद
➡पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को स्वामी ने किया संबोधित
➡संविधान खतरे में है,लोकतंत्र की हत्या की जा रही- स्वामी
➡संविधान की व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा- स्वामी… pic.twitter.com/HFI3ub6l1e
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन ने कहा है कि संविधान खतरे में है. उनका मानना है कि सरकार संविधान को खतरे मे डाल रही है. उन्होनें कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही. संविधान की व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस समय करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया गया. और किसानों के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव किया जा रहा है. ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के साथ इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है.
ऐसे में समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे चुके हैं. आज उन्होनें नई पार्टी का एलान किया है. जिसका कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रखा था. और मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शामिल हुए. और सीधे सरकार पर अपने पार्टी का एलान करते ही निशाना साधा और उन्होनें कहा कि सरकार के द्वारा विपक्षी नेताओं की आवाज दबाई जा रही है. और धर्म के नाम पर मुद्दे से भटकाया जा रहा है.









