टिकट को लेकर BJP नेताओं में मचा घमासान…वायरल ऑडियो में एक-दूसरे पर लगाए आरोप

बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा कर रही है. लेकिन भाजपा अपने ही नेताओं की आपसी बिगड़े बोल और तकरार में उलझी हुई दिख रही है.

Desk : लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचें हुए है. सियासी गलियारों में जहां हर तरफ बवाल मचा हुआ है. वहीं कुछ ही दिनों में अब चुनावी बिगुल भी बजने वाला है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा कर रही है. लेकिन भाजपा अपने ही नेताओं की आपसी बिगड़े बोल और तकरार में उलझी हुई दिख रही है. इस समयसोशल मीडिया पर एक ऑडियो के वायरल हो रही है. जिसमें भाजपा के सांसद और बीजेपी नेता का फोन पर टिकट को लेकर बातचीत हो रही है. जिसका ऑडियो सामने आया है.

बता दें कि टिकट को लेकर बीजेपी नेताओं में मचा घमासान मचा हुआ है. अकबरपुर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा टिकट जेब में है. सांसद सुब्रत पाठक, पूर्व मंत्री सतीश पाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सतीश पाल व सुब्रत पाठक ने एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है. एसपी बघेल पर जाति बदलकर प्रमाण पत्र लेने का आरोप लगे है. सतीश पाल ने बताया है कि दलितों के प्रमाण पत्र को अछूत बताया है. वायरल ऑडियो में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है.

ऐसे में पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने इस ऑडियो को लेकर सबसे पहले प्रतिक्रिया दिया है. उन्होनें बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सांसद सुब्रत पाठक उन्हें धमकियां दे रहे. वो लोकसभा चुनाव में टिकट नही मांगने का दबाव बना रहे.

Related Articles

Back to top button