UP Police Exam Cancelled: अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर उत्तर भेजने वाला बलिया का नीरज यादव गिरफ्तार

नीरज को मथुरा निवासी ए के उपाध्याय ने ये उत्तर कुंजी भेजी थी। पुलिस अब उसकी तलाश में मथुरा में दबिश दे रही है।

UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का उत्तर कुंजी वायरल करने वाले नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरज को मथुरा के एक शख्स ने उत्तर भेजे थे। कृष्णानगर के सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल के परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।

पेपर लीक मामले में पुलिस के साथ एसटीएफ लगातार सक्रिय है। मामले के तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। नीरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आगे पूछताछ जारी है। 

नीरज को मथुरा निवासी ए के उपाध्याय ने ये उत्तर कुंजी भेजी थी। पुलिस अब उसकी तलाश में मथुरा में दबिश दे रही है। गिरोह का सरगना कौन है? उसके पास प्रश्न कहां से मिले? पुलिस इन्ही सवालों की जवाब तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस के साथ मुख्य रूप से एसटीएफ प्रकरण की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button