
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शामिल होने पर इंडी गठबंधन ने अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा संदेश दिया है। वही दूसरी ओर अखिलेश और राहुल के 7 साल बाद एक साथ चुनावी प्रचार को लेकर बीजेपी कटाक्ष कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दोनो नेताओं के एक साथ आने पर तंज करते हुए सपा और कांग्रेस का इस बार भी चुनावी बल्ब न जलने का दवा किया है। विंद्र जायसवाल ने बनारस के युवाओं को बसेड़ी बताए जाने पर राहुल गांधी को मंदबुद्धि वाला व्यक्ति करार देते हुए उनके विषय पर बात न करने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर कहा कि साइंस कहता है, कि जब दो तार एक पॉजिटिव और एक न्यूट्रल हो तब जाकर बल्ब जलता है। लेकिन इंडी गठबंधन में दोनो न्यूटल ही है। इस लिए पिछले चुनावों की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का बल्ब नही जलने वाला हैं।
वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल रविवार को परिवहन विभाग द्वारा शुरू हुए काशी दर्शन ई-बस सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काशी में मात्र 500 रुपए में पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए शुरू किए गए काशी दर्शन ई-बस सेवा को हरिझंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, खुद मंत्री रविंद्र जायसवाल भी ई-बस में सवार होकर सुविधाओं को परखा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इको फ्रेंडली बस सेवा की शुरुआत की है। जिसके तहत मात्र 500 रुपए में काशी के 10 प्रमुख मंदिर तक यह सेवा देगी। इससे काशी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी।









