
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : आगरा में राहुल-अखिलेश और प्रियंका गांधी एक-साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. जहां अखिलेश यादव ने कहा है कि आगरा शहर मोहब्बत का शहर है. हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती है. ये सरकार किसान विरोधी है.
किसानों की बात नही सुनती किसानों की बात सुनी जाए. उन्होनें यूवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि ये सरकार रोजगार देने फेल साबित हुई. वहां किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है. अबकी बार बीजेपी का सफाया होगा.
भाजपा को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी. इसलिए की नफरत के खिलाफ हमें एकजुट होना है. ये नफरत को खत्म करने की लड़ाई है. और नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है.
आगे उन्होनें कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों की आवाज दबाई जा रही है. ‘हिन्दुस्तान में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा’, गरीबों के साथ 24 घंटे अन्याय हो रहा. ये नफरत का नहीं मोहब्बत का देश है.
अखिलेश का बयान…”भाजपा हटाओ, देश को बचाओ।”
आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है। किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी. “PDA को जो सम्मान मिलना चाहिए वो इतने वर्षो बाद भी नहीं मिला और जो कुछ मिल भी रहा था वो भाजपा ने लूटने का काम किया है.
राहुल गांधी का बयान…
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे बोलें है कि देश में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 88% लोग हैं. लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में इस वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. ये लोग आपको मनरेगा, कांट्रैक्ट लेबर की लिस्ट में मिलेंगे. हमें यही बदलना है और यही सामाजिक न्याय का मतलब है.









