राज्यसभा चुनाव का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगा UP में BJP और सपा के बीच मुकाबला

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद अब चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद अब चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है। खबर है कि राज्यसभा की दस सीटों पर हो रहे चुनाव में BJP और समाजवादी पार्टी के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होगा। इस मुकाबले में भाजपा की तरफ से 8 तो समाजवादी पार्टी के तरफ से 3 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।

इस पूरे मामले पर रविवार यानी 25 फरवरी को विज्ञप्ति जारी करते हुए विधानसभा के रिटर्निंग अफसर एवं विशेष सचिव के तरफ से ये पूरी जानकारी प्रदान की गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों द्वारा राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दिनांक 27 फरवरी, 2024 को तिलक हॉल, नवीन भवन, लखनऊ में होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान दिवस पर मतदान एवं मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।”

विज्ञप्ति में आगे लिखा है कि, “अतः समस्त चुनाव प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधि, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी का मतदान स्थल (तिलक हॉल एवं कक्ष संख्या-80, विधान भवन, लखनऊ) में मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।”

गौरतलब है कि भाजपा ने इस राज्यसभा चुनाव में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, नवीन जैन, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत बिंद और संजय सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अगर सपा की बात करें तो उनकी तरफ से जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। इस बीच खबर है कि भाजपा को आठवीं और सपा को तीसरी सीट के लिए संघर्ष करना होगा। 

Related Articles

Back to top button