
लखनऊ- यूपी में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प होने वाला है.राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी में दिलचस्प मुकाबला है.जानकारी के अनुसार मतदान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे है.
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 27, 2024
➡तिलक हॉल पहुंचकर सीएम ने मतदान किया
➡राज्यसभा चुनाव के लिए सीएम ने वोट डाला
➡मतदान के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया#Lucknow @myogiadityanath @CMOfficeUP @myogioffice pic.twitter.com/HlM3Sfkdam
वोटिंग के लिए तिलक हॉल सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे है. सीएम योगी ने अपने मत का प्रयोग करने के बाद विक्ट्री साइन दिखाया.









