
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों के तदर्थ शिक्षक इन दिनों अपनी पुनः बहाली के लिए मंदिर दर मंदिर भटक रहे है। धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ से अपनी नौकरी की बहाली के लिए सैकड़ों शिक्षक गुहार लगाने के लिए पहुंचे। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंच शिक्षकों ने मां गंगा का आचमन कर बाबा विश्वनाथ से अपनी नौकरी के लिए गुहार लगाई।
इस बीच हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी पुनः बहाली की मांग भी की। तदर्थ शिक्षकों के इस जत्थे में सबसे ज्यादा बीजेपी पदाधिकारी और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश में विगत 25 वर्षो से शिक्षा विभाग में सेवा देने वाले तदर्थ शिक्षकों ने अयोध्या के बाद अब वाराणसी में अपनी मांग की लेकर वाराणसी पहुंचे।
अपनी बहाली की मांग को लेकर विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तदर्थ शिक्षकों ने कहा कि वह सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह अपनी मांग को लेकर सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद ले रहे रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि उनकी बहाली के लिए खुद मुख्यमंत्री ने सदन में ऐलान किया था, उन्हे अब अपने बहाली का इंतजार है। उन्हे उम्मीद है, कि मुख्यमंत्री प्रदेश के शिक्षक सड़क पर न आए इसका उन्हें पूरा ख्याल है। शिक्षकों ने बताया कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा चल रही है, लेकिन उन्हें सेवा से वंचित रखा गया। इस समय शिक्षा विभाग किससे परीक्षा ड्यूटी करवा रहा है, यह समझ के परे है। उन्होंने बताया कि उनकी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच रही है, ऐसे में अब वह भगवान के भरोसे है और भगवान ही उनकी राह आसान करेंगे और मुख्यमंत्री तक उनकी बातों को पहुंचाएंगे।









