अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगी (रिहाना), फीस और फंक्शन का बजट सुन आपके उड़ जाएंगे होश

भारत के बड़े उद्योगपति और रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने ग्रैंड इवेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते है। पिछले साल उन्होनें अपने कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया था। वहीं, इस साल अब अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे की ग्रैंड शादी की तैयारी कर रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी मे कोई कसर नही छोड़ रहे है।

भारत के बड़े उद्योगपति और रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने ग्रैंड इवेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते है। पिछले साल उन्होनें अपने कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया था। वहीं, इस साल अब अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे की ग्रैंड शादी की तैयारी कर रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी मे कोई कसर नही छोड़ रहे है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस जुलाई में होगी , लेकिन उनकी प्री वेडिंग फंक्शन हो रहा है जोकि, 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा । जहां अंबानी परिवार ने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में अंतरराष्ट्रीय सिंगर बियोंसे को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया था। वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री- वेडिंग फंक्शन को चार चांद लगाने कि लिए सिंगर रिहाना को बुलाया है, जिनके जलवे से पूरी दुनिया वाकिफ है।

आपको बता दें रिहाना से पहले ही अंबानी के फंक्शन में उनका सामान पहुंचा था, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई थी। वहीं, गुरुवार को सिंगर भी जामनगर पहुंच गईं। अनंत अंबानी की इस प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने मोटी फीस भी अंबानी परिवार से वसूली हैं। रकम इतनी ज्यादा है कि भारत में सैकड़ों शादियां हो जाए। जानकारी के मुताबिक रिहाना ने इस फंक्शन में परफॉरमेंस के लिए 52 करोड़ की फीस ली है ।

वहीं इस पूरी प्री वेडिंग की खर्चे की बात करे तो एक रिपोर्ट के अनुसार, इवेंट पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये खर्च हुए है। वहीं, कैटरिंग पर लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Related Articles

Back to top button