
Rihanna Concert At Radhika-Anant Pre Wedding:पॉप स्टार रिहाना के दुनियाभर में फैंस हैं जो उनके गाने को पसंद करते हैं. उनके कॉन्सर्ट को देखने और गाने सुनने के लिए एक देश से दूसरे देश में स्पेशली जाते है.लेकिन इस वक्त सिंगर रिहाना की भारत में खूब चर्चाएं हो रही है.

दरअसल, पॉप स्टार रिहाना ने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में जामनगर पहुंची. रिहाना का जामनगर में किलर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.यहां पैपराजी ने रिहाना के एयरपोर्ट लुक से लेकर जगह-जगह की तस्वीरों को दिखाया.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने अपने क्रू के साथ दमदार परफॉर्म दी.

बता दें कि रिहाना दो दिन के लिए भारत आई थीं और अब वह अपने देश के लिए रवाना हो चुकी हैं.फंक्शन में रिहाना ने जिस तरह से लोगों से मुलाकात की, उन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया है.

शुक्रवार की रात रिहाना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस को यादगार बना दिया. अंबानी परिवार के साथ जितने भी दिग्गज लोग वहां पर मौजूद थे. सब रिहाना के गाने को सुनकर झूम उठे.









