
UP Police Recruitment Written Exam Leak: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। इसमें पहले भी कई आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है। एसटीएफ को लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी।
दो शातिर गिरफ्तार
एसटीएफ ने अजय सिंह, सोनू सिंह को विभूति खंड लखनऊ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से प्रवेश पत्र ,परीक्षा के संबंध में वार्ता और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने, सॉल्वर बैठाने का काम किया जाता था।









