झूठ और लूट परिवारवादी पार्टियों का चरित्र…पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा, " मेरा जीवन खुली किताब जैसा है।  मुझे देशवासी भली भांति जानते और समझते हैं। देश मेरी पल-पल की खबर रखता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कहा, “तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं। लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं।”

आदिवासी समाज के लिए ‘पीएम-जनमन’ योजना

पीएम मोदी ने कहा, ” BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है।  आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में ‘पीएम-जनमन’ योजना शुरू की है।  इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।’ उन्होंने कहा, भाजपा देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि तेलंगाना के लोग भी पूरे जोश से कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार.

मेरा जीवन खुली किताब..देश के लोग भलीभांति जानते हैं

उन्होंने कहा, ” मेरा जीवन खुली किताब जैसा है।  मुझे देशवासी भली भांति जानते और समझते हैं। देश मेरी पल-पल की खबर रखता है। कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं, कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए।”

INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ” भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।’

Related Articles

Back to top button