
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के एलजी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने हमारी कमियां बतायीं। इसके पहले आपने किराड़ी और बुराड़ी की कमियों को भी उजागर किया था। मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूँ कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाकों की इन सभी कमियों को दूर करे।”
बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त-केजरीवाल
आप प्रमुख ने कहा, जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए था। सत्ता पक्ष की कमियाँ निकालना विपक्ष का काम है। दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानी बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोये हैं। यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है। इसलिए, मजबूरीवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है।
LG साहिब,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 5, 2024
मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ कि आपने हमारी कमियाँ बतायीं। इसके पहले आपने किराड़ी और बुराडी की कमियों को भी उजागर किया था। मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूँ कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करे।
जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना… https://t.co/U4HhVYJX1h
केजरीवाल ने कहा, जो कमियाँ आपने बतायी हैं – जिन अधिकारियों को ये काम करना था और उन्होंने नहीं किया। उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन होना चाहिए। “services” और “vigilance” आपके अधिकार क्षेत्र में आता है। अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं न केवल ऐसे लापरवाह अफसरों को तुरंत सस्पेंड करता बल्कि उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कोताही करने की हिम्मत न करता। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें exemplary सजा देंगे।









