
आरएलडी से कैबिनेट मंत्री बनाए गए अनिल कुमार शपथ लेने के बाद लखनऊ स्थित आरएलडी दफ्तर पहुंचे। चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भारत समाचार से अनिल कुमार ने की खास बात की। उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएलडी की नीतियां सेम है। मोदी और योगी के विजन को आगे बढ़ाना है। सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसके लिए मैं मोदी और योगी का धन्यवाद देता हूं। जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसपर पूरी तरह खड़ा उतारने की कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता के लिए कार्य करना है, जनता से जुड़ी मुद्दे और नीतियों को आगे बढ़ाना है। लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीट जितनी है। बीजेपी के साथ मिलकर इसपर काम करूंगा। INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रही है। आरएलडी मुखिया जयंती चौधरी के आशीर्वाद से पार्टी के संकल्प को आगे ले जाना है।
पश्चिमी यूपी में करेंगे क्लीन स्वीप
उन्होंने कहा, पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हम बीजेपी और आरएलडी मिलकर चुनाव में क्लीन स्वीप करेंगे। पश्चिमी यूपी में हमारा संगठन है और बीजेपी का पूरे प्रदेश और देश में संगठन है। ऐसे में हम लोग आज मजबूत हुए है। जनता के विश्वास और उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।









