
दिल्ली- आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन की शुरुआत की.आप से कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.आप से सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार होंगे.आप से सोमनाथ भारती नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार है.
दिल्ली- आप ने लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन की शुरुआत की
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 8, 2024
➡आप से कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार
➡आप से सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार
➡आप से सोमनाथ भारती नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार
➡'आज आप ने कैंपेन की शुरुआत की है और हमारा नारा है'
➡'संसद में भी… pic.twitter.com/qS3bKLwcTf
‘आज आप ने कैंपेन की शुरुआत की है और हमारा नारा है’..’संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’.सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सांसद हैं,उनसे लोग त्रस्त हो चुके हैं.दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है.हमें विश्वास है.
आप के गठबंधन की सरकार बनेगी.एलपीजी सिलेंडर के दाम ये चुनावी जुमला है. भाजपा समझ चुकी है,जनता उसने निराश है.









