लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, 2027 तक था कार्यकाल

आयोग में कमिश्नर के अब दो पद रिक्त हो गए हैं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही अब चुनाव आयोग में 2 रिक्तियां हो गई हैं। आयोग में कमिश्नर के अब दो पद रिक्त हो गए हैं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

अरुण गोयल के इस कदम से सभी हैरान हैं। किसी को इसकी भनक भी नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं। तीन दिन बाद आयोग को जम्मू कश्मीर दौरे पर जाना है। जबकि दो दिन पहले ही आयोग पश्चिम बंगाल दौरे से वापस लौटा है।

खबर के अनुसार राष्ट्रपति ने गोयल के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। इस प्रकार अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त ही आयोग में बचे हैं।

Related Articles

Back to top button