
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में भेलूपुर थाना क्षेत्र के सराय नंदन में विगत 10 दिनों से सीवर की समस्या से परेशान क्षेत्रीय जनता ने शनिवार को स्थानीय बीजेपी पार्षद पति और जेई को बंधक बना लिया। बीजेपी पार्षद रीता सेठ के पति अशोक सेठ और जल निगम जेई के.के वर्मा को स्थानीय लोगों के द्वारा बंधक बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर यूजर्स नगर निगम के महापौर सहित अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुना रहे है। वही बंधक बनाए गए पार्षद पति की माने तो वह क्षेत्र की सीवर की समस्या को दूर करवाने के लिए लगातार कई दिनों से वह प्रयास में थे, लेकिन जल निगम और गंगा प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी हीला हवाली कर रहे है। वही क्षेत्र के लोगों ने समस्या का निवारण न होने तक पार्षद पति को बंधक बनाए रखने की बात कही है। हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने जल निगम के जेई को बंधन से मुक्त कर दिया है।
महापौर ने मामले को लिया संज्ञान, कार्रवाई करने का निर्देश
सोशल मीडिया पर पार्षद पति और जेई को बंधक बनाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने संज्ञान में लिया। अशोक तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इस पर जानकारी भी ली गई है। क्षेत्रीय पार्षद रीता सेठ सीवर की समस्या को लेकर लगातार शिकायत किया और सीवर को साफ करने को लेकर अधिकारियों के पास जाती रही। क्षेत्र में जल निगम और गंगा प्रदूषण बोर्ड की सीवर लाइन बिछी हुई है। ऐसे में बार -बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अधिकारी लापरवाही करते रहे। इस मामले में जल निगम और गंगा प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही है। इस मामले को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नगर आयुक्त से शिकायत किया गया है कार्रवाई की मांग की गई है।









