
दिनांक 10-03-2024 को आयोजित आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर नकल करने वाले 04 अभ्यर्थियों को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। सभी आरोपियों को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अमित कुमार पुत्र अरविंद सिंह निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज
2. जयप्रकाश पुत्र भारत सिंह ग्राम व पोस्ट दीगानेर थाना ताजगंज जिला आगरा
3. विकास बिश्नोई पुत्र खीयराम बिश्नोई निवासी ग्राम देचू थाना चोमू जिला जोधपुर राजस्थान
4. अभिषेक पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम बरोला थाना सदर जिला पलवल
अभियुक्त से बरामदगी
1- 04 अदद ब्लूटूथ डिवाइस।
2- 04 अदद प्रवेष पत्र की छायाप्रति।









