सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया…जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने पशुपति पारस को लेकर बड़ा बयान दिया...

लोक जनशक्ती पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा की सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज थी कि सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान का भाजपा के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चिराग पासवान के इस ट्वीट के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया।

चिराग पासवान ने कहा, “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।”

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने पशुपति पारस को लेकर बड़ा बयान दिया। चिराग पासवान ने कहा, बिहार में NDA सभी 40 सीटें जीतेगी। पशुपति पारस के जुड़े सवाल पर चिराग ने कहा, पता नहीं वह गठबंधन में है या नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button