
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया- “मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज सारी सरकार मिलकर अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं, आप भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हो उनको कहां से नौकरियां देंगे? पहले अपने बच्चों के लिए नौकरियों का इंतजाम करें। उनके लिए घर कहां से आएंगे? अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं हैं।”
केजरीवाल ने कहा, सीएए देश हित में बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा गृह मंत्री दूसरे देशों से लोगों को यहां लाकर बसाने की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कैसे बसाएंगे। उनके लिए रोजगार कहां से लाएंगे।
आप प्रमुख ने कहा, भाजपा सरकार ने अपनों का हक मारकर दूसरे देशों के लोगों को दिया। क्या इन लोगों के आने से हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी। दिल्ली के लोगों को राशन कार्ड बनवाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले कनाडा सहित जिन देशों ने ऐसा किया था उन्हें बंद करना पड़ा।









