IAS दीपक कुमार लेंगे संजय प्रसाद की जगह, बनाए गए UP गृह विभाग के नए ACS

दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जी इस वक़्त वित्त विभाग के प्रमुख भी हैं। अब उनको गृह विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत किया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया था। उसके इसी आदेश के चलते उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के गृह विभाग के नए ACS के रूप में पदस्थ हुए हैं।

दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जी इस वक़्त वित्त विभाग के प्रमुख भी हैं। मगर अब चुनाव आयोग के आदेश के बाद कल देर रात संजय प्रसाद को हटाने के बाद दीपक को गृह विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत किया गया है। वो इस वक़्त उ.प्र. सरकार, एआरसी, बेसिक शिक्षा विभाग, एसीएस, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं।

साथ ही वह फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल, जालौन और गौतमबुद्धनगर के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button