क्या सपा से नाराज हैं पल्लवि पटेल? अपना दल (के) ने तीन प्रत्याशियों का किया ऐलान

क्या INDI अलायंस से नाराज है पल्लवि पटेल? अपना दल (के) ने तीन प्रत्याशियों का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. इसी बीच पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पल्लवी पटेल ने फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीट से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि वर्तमान में पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू से विधायक हैं.

पहले चरण में आने वाले यूपी के- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के आठ लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके लिए आज से नामांकन शुरू हो चुका है. लेकिन अभी कई पार्टियों ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो सपा-कांग्रेस द्वारा अभी तक अपना दल कमेरावादी को सीट आवंटित न किए जाने की स्थिति में पल्लवी पटेल ने यह कदम उठाया. अपना दल (के) की ओर से जारी लेटर में लिखा है कार्यकारिणी की बैठक के बाद INDIA गठबंधन के तहत यूपी के तीन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने का फैसला लिया गया है. अपना दल (के) द्वारा जारी चिट्ठी में लिखा है लड़ेगा INDIA जीतेगा INDIA. पल्लवी पटेल के तीन सीटों पर ताल ठोकने के इस फैसले के बाद INDI रिलायंस पर प्रेशर बन रही है.

Related Articles

Back to top button