Holi 2024: होली के रंग में रंगी राजधानी, मोदी और योगी पिचकारियों की धूम

मोदी और योगी की पिचकारियां 260 से लेकर 2 हजार तक में बिक रही। बच्चों से लेकर बड़ों में इन पिचकारियों को लेकर खासा क्रेज नजर आ रहा है।

Holi 2024: इस बार पूरे देश में 24 मार्च को होली मनाई जाएगी। मार्केट में त्योहार को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। रंगों और पिचकारियों की दुकानों से बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। बाजार मे तरह-तरह की पिचकारियों की धूम। इस बार मोदी और योगी की पिचकारियां मार्केट में छाई। 

260 से लेकर 2 हजार में बिक रही मोदी-योगी पिचकारी

मोदी और योगी की पिचकारियां 260 से लेकर 2 हजार तक में बिक रही। बच्चों से लेकर बड़ों में इन पिचकारियों को लेकर खासा क्रेज नजर आ रहा है। डिमांड इस कदर है कि ये पिचकारियां मार्केट में शार्टेज है। इसके अलावा अलग-अलग कलर और मनमोहक मिठाईयों और गुझिया सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहीं हैं। 

बाजार में मोदी-योगी का क्रेज

लोगों का कहना मोदी और योगी ने देश और प्रदेश का विकास किया बेहतर काम कर रहे । इसलिए उनसे जुड़ी हर चीज को लोग पसंद कर रहे। दुकानदारी का कहना मोदी और योगी की पिचकारियों को खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में आ रहे। डिमांड इतनी ज्यादा है की पूरी करना मुश्किल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button